
कोलकाता : बंगाल में बच्चों के मौत के मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बच्चों की मौत मुख्य तौर पर श्वास नली में संक्रमण (एआरआई) के कारण हुई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। विभाग ने एक आधिकारिक ने कहा, ‘‘राज्य में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को अपने तैनाती की जगह उपस्थित रहना होगा। बुखार संबंधी क्लीनिक को 24 घंटे काम करते रहना है।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि एआरआई के कारण अब तक 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने खतरे से निपटने के लिए फिर से मास्क का उपयोग शुरू करने का आग्रह किया था।