बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी की रद्द

कोलकाता : बंगाल में बच्चों के मौत के मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बच्चों की मौत मुख्य तौर पर श्वास नली में संक्रमण (एआरआई) के कारण हुई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। विभाग ने एक आधिकारिक ने कहा, ‘‘राज्य में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को अपने तैनाती की जगह उपस्थित रहना होगा। बुखार संबंधी क्लीनिक को 24 घंटे काम करते रहना है।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि एआरआई के कारण अब तक 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने खतरे से निपटने के लिए फिर से मास्क का उपयोग शुरू करने का आग्रह किया था।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

बंडेल गेट पर 2 घंटे तक चला रेल अवरोध, रेल ने 15 ट्रेनें की रद्द

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिलजला में बच्ची की हत्या को केन्द्र कर सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने बंडेल गेट इलाके में करीब दो घंटे तक आगे पढ़ें »

‘बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में मिले चोट के निशान’

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मेरी बेटी के शरीर कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए, अभियुक्त ने कई जगहों पर वार किया। यह बात बोलते आगे पढ़ें »

ऊपर