माध्यमिक मेें नकल रोकने के लिए सभी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी

Fallback Image

परीक्षार्थियों के लिए पर्षद ने चालू किया नियम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए मध्य शिक्षा पर्षद की ओर से अहम निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों में कम से कम 3 सीसीटीवी लगाने का निर्देश पर्षद ने दिया है। नियम माने जा रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए फरवरी महीने में पर्षद द्वारा टीम भेजी जायेगी। स्टूडेंट्स के लिए भी पर्षद ने कड़े नियम जारी किये हैं। पिछले कुछ वर्षों से माध्यमिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लग रहा है। यह प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए पर्षद नेे कड़े कदम उठाये हैं।
मध्यशिक्षा पर्षद की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाना होगा। स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के कमरे, स्टूडेंट्स जिस तरफ से क्लास में जायेंगे उस ओर एवं जहां प्रश्नपत्र रखे जायेंगे वहां सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। फरवरी महीने के पहले सप्ताह में पर्षद की एक टीम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी और देखेगी कि नियम माने जा रहे हैं या नहीं। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी नहीं लगाने पर परीक्षा केंद्र को हटाया भी जा सकता है। इधर, राज्य के काफी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की संरचना नहीं है। माध्यमिक परीक्षा से पहले काफी समय भी हाथ में नहीं है। ऐसे में किस प्रकार सभी स्कूलों में निगरानी की जायेगी, इसे लेकर विचार किया जा रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि फिलहाल जिन स्कूलों में संरचना नहीं है, उन्हें इस साल छूट दी जा सकती है। इधर, सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक ना हो, इसके लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं। कहा गया है कि अगर समय से पहले कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से निकलना चाहे तो उसे प्रश्नपत्र जमा करके निकलना होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बंगाल के मयना में मृत पाया गया BJP कार्यकर्ता

कांठी : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का 18 वर्षीय कार्यकर्ता मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि आगे पढ़ें »

ऊपर