सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित बंगले पर चलेगा बुलडोजर, जानिए क्यों ?

Fallback Image

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित लोअर रॉडन स्ट्रीट स्थित बंगला पर अब जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है। सौरव गांगुली ने खुद 23.6 कट्ठा प्लॉट पर बने दो मंजिला मकान को ढहाने के लिए कोलकाता नगर निगम से इजाजत मांगी है। मई 2022 में गांगुली ने यह बंगला 40 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस संपत्ति का हैंडओवर शहर में सुर्खियों में रहा था। गांगुली अभी कोलकाता के बेहाला में रह रहे हैं और अब ऐसा माना जा रहा है कि नए बंगले के निर्माण के बाद उनका कोलकाता में एड्रेस बदल जाएगा। हैंडओवर के 8 माह बाद ‘दादा’ ने हाल ही में केएमसी भवन विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखा है। गांगुली ने दो मंजिला इमारत को तोड़े जाने के संबंध में सूचित किया और उसी के लिए अनुमति मांगी है। कोलकाता नगर निगम के बोरो 8 के कार्यकारी अभियंता को एक नोट के साथ आवेदन भेजा गया और उसे तोड़ने की इजाजत मांगी कई है। वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि, ‘हमें 8/1ए लोअर रॉडन स्ट्रीट के मालिक से एक विशाल 23.6 कट्ठा भूखंड पर स्थित इमारत को ढहाने के लिए एक आवेदन मिला है। हमें कोई आपत्ति नहीं है।’ केएमसी भवन विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि, ‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिए तोड़ने की प्रक्रिया की निगरानी करने की जरूरत है कि तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान उचित प्रदूषण दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर