महानगर के बस स्टैंड पर जल्द बनेंगे ब्रेस्ट फीडिंग रूम !

बेहला पर्णश्री बस स्टैंड से होगी पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरूआत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सार्वजनिक स्थानों पर बच्चे को स्तनपान कराने का विचार ही प्रत्येक मां को असहज बना देता है। स्तनपान कराना एक जरूरी कार्य होता है। जब यह कार्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है तो कुछ अवांछित तत्वों की निगाह महिलाओं को घूरने लग जाती है। ऐसी स्थिति में माताएं या तो पूरी तरह शरीर ढंककर बच्चे को दूध पिलाती हैं या फिर उन्हें सार्वजनिक स्थान से अलग किसी एकांत स्थान पर जाकर स्तनपान कराना पड़ता है। महिलाओं की इन्हीं दिक्कतों के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम अब बस स्टैंड पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाएगी। इस पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरूआत बेहला पर्णश्री बस स्टैंड से की जाएगी।
महानगर में पहली बार होगी ब्रेस्टफीडिंग रूम की व्यवस्‍था
गौरतलब है कि महानगर में किसी भी सार्वजनिक जगह पर ब्रेस्ट फीडिंग के लिए कोई स्पेशल रूम नहीं है। यह पहली बार है जब शहर में इस तरह की सुविधा की शुरूआत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान बेहला के पर्णश्री इलाके से एक व्यक्ति ने मेयर से शिकायत की कि बेहला बस स्टैंड पर परित्यक्त वस्तुओं से गंदगी बढ़ते जा रही है। मेयर ने शिकायतकर्ता को जल्द ही बस स्टैंड की सफाई कराए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बेहला पर्णश्री बस स्टैंड पर पाॅयलट प्रोजेक्ट के तौर पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार किए जाने की योजना है। वर्तमान में ब्रेस्ट फीडिंग रूम के स्केच पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना के सफल होने पर महानगर के सभी बस स्टैंड पर यह स्पेशल रूम तैयार किया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर