
बीजपुर : बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा स्टेशन रोड पर बुधवार एक बाइक सवार के मुरगीपाड़ा से मुख्य सड़क पर चढ़ने के दौरान ही वहां खड़ी एक महिल को टक्कर मार दी। साथ ही वह अनियंत्रित होकर एक लैंप पोस्ट से जा टकराया। इस दुर्घटना में उस महिला का हाथ टूट गया जबकि बाइक सवार युवक के सिर पर भी गहरी चोट पहुंची। स्थानीय लोगों से खबर पाकर बीजपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों को जेएनएम अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक को वहां से एक अन्य अस्पताल में रेफर किया। घटना को केंद्र कर कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया जिसे पुलिस ने कुछ देर में बहाल कर दिया।