दिल्ली हाई कोर्ट में अनुब्रत की जमानत पर सुनवायी टली

तिहाड़ का सात नंबर सेल ही तब तक बना रहेगा डेरा
सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में वृहस्पतिवार को होने वाली सुनवायी टल गई। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के बेंच में यह सुनवायी होनी थी, पर अपरिहार्य कारणों से यह टल गई। अब इसकी सुनवायी 29 मार्च को होगी। लिहाजा तब तक तिहाड़ जेल का सात नंबर सेल ही उनका डेरा बना रहेगा।
यहां गौरतलब है कि गोतस्करी के मामले में अनुब्रत को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए कोर्ट की इजाजत पर ईडी उन्हें दिल्ली ले गई है। ईडी की हिरासत समाप्त होने के बाद अनुब्रत इन दिनों तिहाड़ जेल के सात नंबर सेल में हैं। पर वहां अकेले नहीं हैं। उनके साथ ही उनका पूर्व अंग रक्षक सहगल हुसैन भी इसी सेल में है। गोतस्करी मामले में पहले सीबीआई ने अनुब्रत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने भी पीएमएलए के तहत इसकी जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर