जलवायु जागरूक नागरिक सोनम वांगचुक के समर्थन में 12 घंटे का अनशन

कोलकाता :  जलवायु संकट को दूर करने की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में, अजय मित्तल, निदेशक, जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम, दक्षिण एशिया, EARTHDAY.ORG ने आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटे का अनशन किया। उन्होंने ये अनशन कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने किया।

वे सोनम वांगचुक, एक प्रमुख भारतीय नवप्रवर्तक और शिक्षा सुधारक के साथ एकजुटता में थे जो EARTHDAY.ORG के वैश्विक राजदूत भी हैं, जो लद्दाख में “ऑल इज नॉट वेल” का संदेश देने के लिए 5 दिनों का अनशन शुरू कर रहे हैं।

अजय मित्तल ने कहा  “जलवायु संकट की गंभीरता के बारे में सोनाक वांगचुक के संदेश का विस्तार करने के लिए मैं आज उपवास कर रहा हूं और अपनी “छुट्टी” बिता रहा हूं।

अजय मित्तल ने कहा, “मैं सोनम वांगचुक और उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो स्थिति की गंभीरता और बदलाव की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”

शेयर करें

मुख्य समाचार

दुनिया में पहला केस : कोलकाता में एक व्यक्ति पौधों के फंगस से संक्रमित हुआ

कोलकाता: कोलकाता में एक माइकोलॉजिस्ट कवक से होने वाले रोग से संक्रमित मिला है। यह ऐसा पहला केस है जिसमें आमतौर पर पौधों पर शोध आगे पढ़ें »

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

ऊपर