
कोलकाता : जलवायु संकट को दूर करने की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में, अजय मित्तल, निदेशक, जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम, दक्षिण एशिया, EARTHDAY.ORG ने आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटे का अनशन किया। उन्होंने ये अनशन कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने किया।
वे सोनम वांगचुक, एक प्रमुख भारतीय नवप्रवर्तक और शिक्षा सुधारक के साथ एकजुटता में थे जो EARTHDAY.ORG के वैश्विक राजदूत भी हैं, जो लद्दाख में “ऑल इज नॉट वेल” का संदेश देने के लिए 5 दिनों का अनशन शुरू कर रहे हैं।
अजय मित्तल ने कहा “जलवायु संकट की गंभीरता के बारे में सोनाक वांगचुक के संदेश का विस्तार करने के लिए मैं आज उपवास कर रहा हूं और अपनी “छुट्टी” बिता रहा हूं।
अजय मित्तल ने कहा, “मैं सोनम वांगचुक और उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो स्थिति की गंभीरता और बदलाव की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”