
बैरकपुर : बैरकपुर पालिका के 5 नबंर वॉर्ड जाफरपुर इलाके में गुरुवार पतंग उड़ाने को लेकर दो गुटों में संघर्ष और तोड़फोड़ को लेकर भारी तनाव हो गया। आरोप है कि इलाके में दोनों पक्षों में पथराव, तोड़फोड़ की गई। कई बाइक और कार में, साथ ही घरों में भी तोड़फोड़ की गई। खबर पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस वहां पहुचीं और परिस्थितियों को नियंत्रित किया। इलाके में भारी पुलिस की व्यवस्था की गई।