
बैरकपुर : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के करीबी व तृणमूल कर्मी विशाल यादव ने मंगलवार को बैरकपुर थाने में उसकी हत्या की कोशिश करने और कुछ समाजविरोधियों द्वारा हत्या की साजिश रचने की शिकायत दर्ज करवायी है। विशाल का आरोप है कि सोमवार को लगभग 8 लोगों ने हाथ में रॉड व बांस लेकर अर्दली बाजार स्थित तृणमूल कार्यालय में हमला करने की कोशिश की थी। उस समय उसके साथ कार्यालय में और भी कर्मी मौजूद थे। अभियुक्तों के उस ओर आने की जानकारी पाकर विशाल ने अपने लोगों के साथ उन्हें खदेड़ा और पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस ने वहां से एक स्कूटी भी बरामद की। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।