
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दमदम एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से 1.16 किलो सोना बरामद किया गया। कस्टम्स के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उक्त सोना बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कस्टम्स की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार को बैंकॉक से कोलकाता आ रहे दो यात्री अवैध तरीके से सोना भारत में ला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर कस्टम्स अधिकारियों ने दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधि देख उन्हें एयरपोर्ट पर परिसर में रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से सोने के आभूषण और सोने के बिस्कुट बरामद किए। जब्त सोने की कीमत बाजार में करीब 62.49 लाख रुपये है।