21 जुलाई को महानगर में तैनात होंगे 5 हजार पुलिस कर्मी | Sanmarg

21 जुलाई को महानगर में तैनात होंगे 5 हजार पुलिस कर्मी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रस के शहीद दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर कल यानी रविवार को धर्मतल्ला इलाके में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इस दिन सुबह से ही धर्मतल्ला इलाके की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस नियंत्रित कर अन्य मार्गों से रवाना करेगी। दोपहर 12 बजे के बाद धर्मतल्ला इलाका यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस दिन धर्मतल्ला जाना चाहते हैं तो अपना प्लान बदल लें। धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के समक्ष 21 जुलाई को आयोजित होने वाले तृणमूल के शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दिन शहर में करीब 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। आयोजन स्थल पर ज्वाइंट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के साथ ही डीसी और एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। लालबाजार सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मुख्य आयोजन स्थल पर 8 ज्वांइट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी कार्यक्रम के दौरान स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। इसके अतिरिकत 31 डीसी रैंक के पुलिस अधिकारी और 80 एसीपी ऑफिसर अपने डिविजन अंतर्गत इलाकों से धर्मतल्ला जाने वाली रैलियों पर नजरदारी रखेंगे। इसके साथ ही डीएमजी की 4 टीमें, क्यूआरटी की 6 टीमें विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगी। इस दिन धर्मतल्ला से संलग्न इलाकों में पुलिस पिकेट और वॉच टॉवर स्थापित किए जाएंगे। वहीं आयोजन स्थल के आस-पास करीब 45 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। शहीद दिवस की जनसभा में शामिल होने के लिए हावड़ा, सियालदह, श्यामबाजार, हाजरा और खिदिरपुर से बड़ी रैलियां धर्मतल्ला पहुंचेंगी। आम लोगों को परेशानी न हो इसलिए महानगर के 18 इलाकों में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।

कल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था हो सकती है प्रभावित : शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर रविवार को महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में लोग धर्मतल्ला पहुंचेंगे। ऐसे में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से महानगर में ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा।

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर