Kolkata Police के इस वीडियो से 7 साल बाद हुआ मां-बेटे का मिलन | Sanmarg

Kolkata Police के इस वीडियो से 7 साल बाद हुआ मां-बेटे का मिलन

कोलकाता : कई लोगों ने उन्हें डनलप के गोल्डन थिएटर के सामने कूड़ा बिनते देखा है। राहगीर तो उनको देख आगे बढ़ जाते थेे। झरना, अन्य गुमनाम फुटपाथ निवासियों की तरह, अपना शेष जीवन इसी तरह बिताती अगर वह कोलकाता पुलिस कर्मचारी बापन दास के वीडियो में नहीं दिखीं होती। इस वीडियो की बदौलत मां को 7 साल बाद अपना बेटा वापस मिल गया। पुलिस कर्मचारी बापन दास थिएटर के सामने एक मजेदार वीडियो बना रहे थे। उस समय रायगंज की झरना पीछे कूड़ा इकट्ठा कर रही थी और कैमरे में कैद हो गई। पुलिस कर्मी बापन के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी तरह इस वीडियो को भी कई लोगों ने देखा। उस सूची में झरना का बेटा निहाल भी था। वीडियो देखते समय निहाल अपनी मां को देखकर चौंक गया। फिर उसने बापन से संपर्क किया। इसके बाद निहाल को उसकी मां मिल गई जो करीब सात साल से लापता थी। बेटे को वापस पाकर मां रो रही थी। आसपास के इलाके के दुकानदार जो इतने सालों से हर दिन झरना को देखते आ रहे हैं, वे भी मां-बेटे के इस मिलन को देखकर भावुक हो रहे हैं।

मां-बेटे के पुनर्मिलन कराने वाले असली हीरो बापन ने कहा, ”मां और बेटे को मिलाने में सक्षम होना अच्छा लगा।” संयोग से, बापन की कहानी के बारे में यह भी पता चला कि उन्होंने पहले भी कई लापता लोगों को उनके परिवारों तक पहुंचाया था।

Visited 137 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर