Hacking : कुछ ऐसे ठगते थे लोगों को…

Fallback Image

विधाननगर : यूरोप और बेल्ज‌ियम के नागरिकों को कंप्यूटर पर टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का विधाननगर सिटी पुलिस ( Bidhannagar Police) ने भंडाफोड़ किया है। घटना सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्थित बंगाल इको इंटेलिजेंट पार्क बिल्ड‌िंग की है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार (7 person arrested) किया है। अभियुक्तों के नाम राज जायसवाल ( Raj Jaiswal), निशांत जायसवाल (Nishant Jaiswal), राजकुमार यादव (Raj Kumar Yadav), मिथिलेश मुखिया (Mithlesh Mukhiya) सहित 3 लोग हैं। अभियुक्तों के पास से 26 कंप्यूटर, 9 स्मार्टफोन, नकद 53 हजार रुपये एवं कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस कंपनी का मालिक विनीत अग्रवाल नामक व्यक्ति है। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार विधाननगर सिटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सॉल्टलेक सेक्टर 5 इलाके में अवैध कॉल सेंटर (illegal call center) चला रहे हैं। आरोप है कि यह लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का कर्मचारी बताकर टेक सपोर्ट के नाम पर बेल्जियम एवं यूरोप के लोगों को फोन करते थे और फिर उनका कंप्यूटर हैक कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस के अनुसार उक्त अवैध कॉल सेंटर वर्ष 2020 से चलाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया। फ‌िलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी के बीच लोडशेडिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं लोग

कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा आगे पढ़ें »

ऊपर