अखिलेश, नवीन के बाद अब एचडी कुमारस्वामी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात

कोलकाता : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बाद अब कर्नाटक जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ममता बनर्जी से मिलने वाले हैं। कर्नाटक चुनाव के ठीक पहले एचडी कुमारस्वामी का कोलकाता आना ये साफ करता है कि विरोधी दल एकता का केन्द्र कोलकाता होने वाला है। दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में विरोधी दलों को एक करने के सभी प्रयासों से टीएमसी दूर है। दूसरी ओर ममता बनर्जी अपने खेमे को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं से भेंट कर रहीं हैं। हाल ही में टीएमसी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए उसे खुद को ‘बिग बास’ न बनने की सलाह दी।

मालूम हो की ओडिशा में बड़ी संख्या में बंगाली वोटर हैं। ऐसे में ममता बनर्जी का वहां जाना अपने आप में बड़ा संकेत है। वहीं कर्नाटक चुनाव के ठीक पहले एचडी कुमारस्वामी का कोलकाता आना भी साफ करता है कि विरोधी दल एकता का केन्द्र कोलकाता ही रहने वाला है। एक तरफ तो दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में विरोधी दलों को एक करने के सभी प्रयासों से टीएमसी दूर है, तो दूसरी ओर इस पहलकदमी को क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर ममता बनर्जी के अपने खेमे को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। अप्रैल में होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कुमारस्वामी की ममता बनर्जी से मुलाकात का बड़ा राजनीतिक महत्व माना जा रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर