प्रेसिडेंसी के मुख्य द्वार पर ही विद्या की देवी की वंदना आज

206 साल में पहली बार छात्रों द्वारा की जायेगी सरस्वती पूजा, तैयारी पूरी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा होगी। 206 साल के इतिहास में पहली बार छात्रों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है, हालांकि यह पूजा प्रेसिडेंसी के भीतर नहीं बल्कि मुख्य द्वार पर होगी। बुधवार की दोपहर ही टीएमसीपी के छात्रों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा लायी गयी। गेट के सामने ही पूजा मंडप बनाया गया है। वहीं छात्रों में इस दिन काफी उत्साह देखा गया। प्रेसिडेंसी में टीएमसीपी के को ऑर्डिनेटर प्रांतिक चक्रवर्ती ने कहा कि यहां पहली बार छात्रों द्वारा पूजा का आयोजन हाे रहा है। प्रेसिडेंसी में टीएमसीपी के सेक्रेटरी कल्लोल कर्मकार ने कहा कि नॉन टीचिंग स्टाफ पहले से पूजा करते थे मगर छात्रों द्वारा पहली बार पूजा की जा रही है और यह परंपरा जारी रहेगी। वहीं पूर्व छात्रा रजन्य हालदार पूजा करेंगी। उसने बताया कि वह काफी खुश है कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पूजा की जा रही है। बता दें कि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में इस बार टीएमसीपी की तरफ से सरस्वती पूजा के आयोजन के लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन से अनुमति मांगी गयी, लेकिन ‘कंटेंट नॉट वेरिफाइड’ लिखा गया। वहीं प्रेसिडेंसी विश्ववद्यालय डेरोजियन आदर्श में भरोसा रखता है। इसलिए यहां कोई धर्माचार करना संभव नहीं है। इसके बाद भी छात्र पूजा करने पर अड़े रहे। गुरुवार को पूजा के लिए तैयारी कर ली गयी है। सभी छात्रों को पूजा में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर