‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू, रिलीज से 5 दिन पहले ही बिक गए इतने लाख टिकट

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। विदेशों में ‘पठान’ की टिकटों की बंपर एडवांस देखने को मिली है। ऐसे में अब इस फिल्म की टिकटों की भारत में एडवांस बुकिंग आज यानी 20 जनवरी से शुरू होने जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में पूरे तरीके एडवांस बुकिंग की विडों खुलने से पहले ही शाहरुख की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की लाखों टिकटों की सेल हो चुकी है।

‘पठान’ के बिके लाखों टिकट

बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तरण ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। तरण आदर्श के मुताबिक ‘नेशनल चैन में ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग गुरुवार तक 1 लाख 17 हजार के पार पहुंच गई हैं। जिसमें पीवीआर की 51000, आईनोक्स-38000 और सिनेपोलिस की 27500 टिकटें की शामिल हैं। ऐसे में ये तय है कि शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है।’ बता दें कि 20 जनवरी यानी से आज से पूर्ण रूप से भारत में पठान की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में शाहरुख की इस फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग के आकड़े में भारी इजाफा भी देखने को मिल सकता है।

इस दिन रिलीज होगी ‘पठान’

हर तरफ इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि फैंस पठान के लिए काफी एक्साइटेड हैं। मालूम हो कि शाहरुख की कमबैक फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी यानी अगले बुधवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में मौजूद हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोलकाता महानगर के स्कूलों ने हिन्दी में बेहतरीन प्रदर्शन…

कोलकाता : गुुरुवार को माध्यमिक के रिजल्ट घोषित किये गये। इसमें महानगर के हिन्दीभाषी स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। बालिका शिक्षा सदन की टीचर इंचार्ज मधुमिता दत्ता ने बताया आगे पढ़ें »

ऊपर