औद्योगिक पार्क की जमीन की कीमत कम करने पर विचार कर रहा है राज्य

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : राज्य सरकार बंगाल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर प्रयास में जुटी हुई है। उद्योग लगाने में कोई कमी या बाधा ना आये इसके लिए तरह तरह के उपायों का अपनाया जा रहा है। तीसरी बार सत्ता में वापसी करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इस बार का उद्देश्य राज्य में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देना है। इसलिए राज्य सरकार उद्योग में निवेश आकर्षित करने के लिए औद्योगिक पार्क की जमीन की कीमत कम करने पर विचार कर रही है। एमएसएमई विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि जमीन की कीमत कम होगी यह लगभग तय हो चुका है। राज्य सरकार जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेने जा रही है। उद्योगपतियों के अनुरोध के अनुपालन में राज्य औद्योगिक पार्क की भूमि की कीमत कम करने पर विचार किया गया और फिर इस पर निर्णय लिया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जमीन की कीमत कितनी घटेगी और कब घटेगी। ज्ञात हो कि पिछले साल ही यह कहा गया था कि उद्योग के लिए 5 एकड़ से अधिक जमीन तो इंडस्ट्रियल पार्क की सुविधा मिलेगी। उद्योगपतियों को आवेदन करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक इस आवेदन के बाद बहुत ज्यादा आवेदन नहीं आए हैं। ऐसा क्यों हुआ, इस पर राज्य सरकार ने यह देखा कि सम्भवत जमीन की कीमत है। सूत्रों के मुताबिक उद्योगपतियों द्वारा जमीन की कीमत को लेकर आवेदन को ध्यान में रखकर अब जमीन की कीमत कम करने पर राज्य सरकार विचार कर सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर