कोविड के बावजूद हमने 1 करोड़ 2 लाख रोजगारों का किया सृजन : ममता

जी20 की बैठक में सीएम ने कहा, एमएसएमई में पश्चिम बंगाल नं. 1, देश की जीडीपी में 4 गुना वृद्धि
विकास को मानवीय चेहरा देने में विश्वास करता है बंगाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार काे न्यूटाउन के विश्व बांग्ला कनवेंशन सेंटर में वित्तीय समावेशन पर जी20 की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आये प्रतिनिधियों के समक्ष राज्य सरकार की उपलिब्धयाें को गिनाया। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘कोविड के बावजूद हमने 1 करोड़ 2 लाख रोजगारों का सृजन किया हैै। एमएसएमई सेक्टर में सबसे अधिक रोजगारों का सृजन कर पश्चिम बंगाल पूरे देश में नंबर 1 बन गया है।’ इस दौरान सीएम ने कहा, ‘कोविड महामारी के बावजूद हमने रोजगारों का सृजन किया, जीडीपी को 4 गुना बढ़ाया है। विशेषकर महिलाओं के सशक्तीकरण, छोटे उद्योग, किसानों और युवाओं पर जोर दिया गया है। हम भूख के खिलाफ लड़ रहे हैं और गरीबों को हमने निःशुल्क भोजन दिया है।’
डिजिटल हस्तांतरण व वित्तीय समावेशन किया सुनिश्चित
जी20 की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार विकास को मानवीय चेहरा देने में विश्वास करती है। सीएम ने प्रतिनिधियों से कहा कि महिला सशक्तीकरण समेत उनकी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम इस प्रकार बनाये गये हैं ताकि समाज के गरीब वर्ग को डिजिटल और वित्तीय समावेशन का लाभ मिल सके। सीएम ने कहा कि उनके राज्य के विकासमूलक कार्यक्रमों से बंगाल की जीडीपी में 4 गुना वृद्धि होने में मदद मिली है। बनर्जी ने बताया कि उनकी सरकार ने डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से महिलाओं और कमजोर वर्गों के लोगों का वित्तीय समावेशन सुनिश्चित किया है। सीएम ने कहा, ‘महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए, हम उन्हें डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से पैसा देते हैं। इस कार्यक्रम पर लगभग 1.5 बिलियन अमरीकी डालर खर्च किए गए हैं।’ उन्होंने बताया कि राज्य में 1.2 मिलियन महिलाओं वाले स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं।
दुआरे सरकार कार्यक्रम किया गया लांच
सीएम ने कहा, ‘हमने दुआरे सरकार कार्यक्रम लांच किया ताकि लोगों को विकासमूलक पहल का लाभ मिल सके। कार्यक्रम ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।’
धर्मों में अनेकता के बावजूद हम एक हैं
जी20 की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि धर्मों, जाति व भाषाओं में अनेकता के बावजूद हम सब एक हैं। सीएम ने कहा, ‘हमारे कई धर्म, जाति, रंग हैं, लेकिन हम सब एक हैं।’
पूरा विश्व मेरे लिए मातृभूमि
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपके या हमारे देश में कोई अंतर मैं नहीं समझती। पूरा विश्व हमारी मातृभूमि है। आप लोग जब यहां आये हैं तो यह बंगाल भी आपका है। इतने बड़े सम्मेलन के आयोजन में इस मंच पर मुझे भाषण देने का मौका मिला, इसके लिए मैं धन्य हूं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : कोलकाता के तापमान ने थार को छोड़ा पीछे, बेहाल हुए लोग

थार का पारा : 37 डिग्री कोलकाता का पारा : 41.1 डिग्री एक नजर जिलों के तापमान पर स्टेशन : तापमान(डिग्री सेल्सियस में) दमदम : 41.0 मिदनापुर : 43.5 कृष्णानगर : आगे पढ़ें »

ऊपर