नरेन्द्रपुर बमबारी मामले में और 3 गिरफ्तार

असामाजिक तत्वों की बमबारी में 5 बच्चे हुए थे घायल
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : नरेन्द्रपुर थानांतर्गत दासपाड़ा इलाके में बमबारी के मामले में पुलिस ने 3 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों के नाम दिलीप मिस्त्री, रमेश सिंह और बापी धारी हैं। इस मामले में पुलिस ने इलाके से 5 बम भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नरेंद्रपुर थाना अंतर्गत शांतिपार्क के दासपाड़ा इलाके में असामाजिक तत्वों ने बच्चों को लक्ष्य कर बम फेंका। इस दौरान बम फटने से वहां मौजूद 5 बच्चे घायल हो गए थे। बच्चों के नाम अर्णव हालदार (13) सूर्या चौधरी (13), विक्रम नस्कर (12), सुमन दास (12) लाल्टू आद्य हैं। ये सभी नरेंद्रपुर के शांति पार्क इलाके के रहने वाले हैं। बच्चों के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान चलाकर 5 बम बरामद किए। इस मामले में पुलिस पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में भेरी दखल करने को लेकर तृणमूल की आपसी लड़ाई का मामला है। सातों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा कमिशन के 2 सदस्य नरेंद्रपुर बम हमले मामले में नरेंद्रपुर के शांति पार्क के दासपाड़ा में घायल बच्चों के परिजनों से मिलकर घटना को लेकर बातचीत की। उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर