चारू असोपा के आरोपों पर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरी बेटी उसके साथ सुरक्षित नहीं’

नई दिल्ली : सुष्मिता सेन की तरह उनके भाई राजीव सेन भी अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। राजीव सेन के रिश्ते अपनी पत्नी चारू असोपा के साथ बनते और बिगड़ते रहते हैं। दोनों का रिश्ता पहले ही तलाक तक पहुंच चुका है, जिसके बाद हाल ही में चारू असोपा ने पति राजीव सेन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। खुद पर लगे मारने-पीटने के आरोपों को लेकर अब आखिरकार राजीव सेन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
खुद पर लगे आरोपों से किया इनकार
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने चारू को एक जेनुइन वाइफ नहीं होने और एक परेशान महिला होने का टाइटल दिया है। उनके मुताबिक, चारू ने उन्हें अपनी पहली असफल शादी के बारे में कभी नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘तलाक लेने और अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने के बजाय वो मेरे साथ अपमानजनक और शारीरिक प्रताड़ना के बारे में झूठ बोल रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह और उनका परिवार मीडिया में उनके बारे में गलत बातें न करके सेन परिवार की गरिमा को बरकरार रख रहे हैं।
‘मेरी बेटी उनके साथ सुरक्षित नहीं’
राजीव ने कहा, ‘मैं उनके और उनके परिवार के बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ समय के लिए चुप हूं। सेन परिवार ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है और असोपा परिवार को सम्मान दिया है। यहां तक ​​​​कि मेरे मामले में चारू ने मीडिया से जो कुछ भी कहा है, मैंने हमेशा सीधे शब्दों में मीडिया को उसका जवाब दिया है, मैंने मीडिया में पहले कभी कोई बयान नहीं दिया। वह स्पष्ट रूप से एक परेशान महिला हैं और मेरी बेटी जियाना उनके साथ सुरक्षित नहीं है।
लाॅकडाउन के बाद बढ़ा झगड़ा
साल 2019 में राजीव सेन और चारू असोपा की लव मैरिज गोवा में धूमधाम से हुई थी। मगर, शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। चारू ने बताया कि शादी के बाद उनके बीच लगातार लड़ाइयां होती रही हैं। यही नहीं राजीव ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था। लॉकडाउन के बाद वह चारू को तीन महीने के लिए छोड़कर चले गए। ऐसे में वह अकेली ही रहीं। चारू के मुताबिक, उनके बीच कई चीजों को लेकर झगड़े होते थे जिसे उन्होंने ठीक करने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WB Madrasah Board Result 2024: आज पश्चिम बंगाल बोर्ड HM, आलिम और फाजिल का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे करें चेक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी होने जा रहा हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) आज, 3 मई, 2024 को मदरसा बोर्ड आगे पढ़ें »

ऊपर