पार्थ को लेकर फिर मुखर हुए सौगत

Fallback Image

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी काे लेकर तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय एक बार फिर मुखर हुए है। पार्थ को लेकर सांसद ने कहा कि पार्थ पार्टी के लिए विडंबना है, मानिक या अनुव्रत नहीं है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पार्थ की महिला दोस्त के घर पर लोगों ने ट्रंक भरकर रुपये देखा है। जबकि मानिक के घर पर दस्तावेज मिले है इस तरह रुपये नहीं मिले। अनुव्रत को लेकर भी सौगत ने एक ही बात कही कि उसके घर से रुपये नहीं मिले है जबकि पार्थ के मामले में केस अलग है। मालूम हो कि पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया जबकि अणुव्रत या मानिक के मामले में पार्टी उनेक साथ खड़ी दिखी। पिछलों दिनों जिस तरह घोटालों की आंच तृणमूल व सरकार पर पड़ी है उससे विपक्ष यहां तक कि आम जनता की तरफ से भी कई सवाल उठाए जा रहे है जिन्हें लेकर सौगत बराबर बोलते आ रहे है कि किसी एक की दुर्नीति की वजह से पूरी पार्टी पर सवाल उठाते हुए बदनाम करना उचित नहीं है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर