रेल लाइन पर मिले बम, हावड़ा-खड़गपुर ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित

हावड़ा : टिकियापाड़ा में रेलवे लाइन पर बम मिले। इसके कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा-खड़गपुर शाखा में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं, हालांकि कुछ समय के बाद सेवाएं सामान्य हो गयीं। बुधवार की सुबह टिकियापाड़ा कारशेड के निकट जब यात्रियों से भरी एक ट्रेन वहां से गुजर रही थी तभी लोगों ने देखा कि रेल लाइन पर सुतली बम जैसा कुछ रखा गया है। इसकी जानकारी आरपीएफ को दी गयी। आरपीएफ के जवानों ने ​अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गयी। उस समय ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया। इस दौरान जांच से पहले लोगों को भी ट्रेन से उतार दिया गया और कारशेड के निकट ही ट्रेन खड़ी रही। इस बारे में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि सुतली बम को बरामद किया गया है। इस दौरान करीब 40 मिनट तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, हालांकि बाद में सेवाएं सामान्य हो गयीं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर