नौकरानी को रॉड से पिटाई व गर्म तवे से जलाने वाली निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार

झारखंड : झारखंड के रिटायर्ड आईएएस बीबी पात्रा की पत्नी और निलंबित बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा को 8 साल तक नौकरानी को प्रताड़ित करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सीमा पात्रा ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। 29 साल की एक आदिवासी दिव्यांग लड़की को सीमा पात्रा ने 8 साल से घर में बंधक बनाकर यातनाएं दी।

पीड़िता सुनीता ने बताया कि उसे भरपेट खाना नहीं दिया जाता था। रॉड से पिटाई करने के साथ गर्म तवे से जलाया जाता था. सुनीता ने बताया कि वह गुमला की रहने वाली है. उसे शुरू से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। वो काम छोड़ना चाहती थी लेकिन 8 साल से घर में बंधक बनाकर रखा गया था। जब घर जाने के लिए कहती तो बुरी तरह से पिटाई की जाती थी। यहां तक बीमार होने पर इलाज भी नहीं कराया जाता था

कैसे किया गया रेस्क्यू
सुनीता ने बताया कि एक दिन किसी तरह मोबाइल पर सरकारी कर्मचारी विवेक आनंद को मैसेज भेजकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी जिसके बाद अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराकर रांची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने सुनीता को रेस्क्यू किया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर