सिर की नस दबी होने की वजह से सुधार में हो रही देरी, सामने आई कॉमेडियन की MRI रिपोर्ट

नई दिल्ली :  मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती में हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू होश में नहीं आए हैं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार होता दिख रहा है। बीते 120 घंटे से अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन के फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में अब राजू श्रीवास्तव की सेहत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। राजू के परिवार वालों के मुताबिक उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है। साथ ही वह अब रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उनकी एमआरआई रिपोर्ट भी सामने आ गई है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव का MRI किया है। इस बारे में राजू के भाई दीपू मे बताया कि डॉक्टर का कहना है कि राजू के सिर की कोई नस दबी हुई है। ऐसे में डॉक्टर्स जल्द ही इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसे बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि नस दबी होने की वजह से उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। ऐसे में चिकित्सक भी उन्हें जल्द ही ठीक करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में कॉमेडियन ने एक मीडिया वेबसाइट को जानकारी दी।
राजू श्रीवास्तव के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही हर कोई उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहा है। इस क्रम में बीते दिनों जहां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने राजू को होश में लाने के लिए अपना एक ऑडियो मैसेज भेजा था। वहीं, अब कॉमेडियन की सलामती के लिए मशहूर गायर कैलाश खेर ने भी एक नेक प्रयास किया है। दरअसल, सिंगर राजू श्रीवास्तव के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवा रहे हैं। गौरतलब है कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद राजू बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद से ही वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

कोलकाता : मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव आगे पढ़ें »

ऊपर