Kolkata Rain weather: दक्षिण बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश के आसार | Sanmarg

Kolkata Rain weather: दक्षिण बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

कोलकाता: कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। कहीं बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि, किसी भी जिले में इतनी भारी बारिश नहीं हुई। बुधवार सुबह से ही कोलकाता के आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि ज्यादा बारिश नहीं हो रही है लेकिन सुबह से ही सूरज बादलों के पीछे छिपा हुआ है। कोलकाता ही नहीं, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बुधवार सुबह ऐसा ही मौसम है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है। उत्तर भी हल्की से मध्यम बारिश से भीग जाएगा। पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। कहीं बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि, किसी भी जिले में इतनी भारी बारिश नहीं हुई। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लेकिन कमोबेश लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

 
क्या कहा मौसम विभाग ने? 
मौसम कार्यालय सूत्रों के अनुसार आज को दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। बुधवार को दो 24 परगना और दो मेदिनीपुर में भारी बारिश की चेतावनी। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बी 24 परगना, बी मेदिनीपुर, बांकुरा और पूर्वी बर्दवान में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल की तरह, उत्तर बंगाल के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, बुधवार को किसी भी उत्तरी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी बारिश की आशंका है।
Visited 8,183 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
8
0

One thought on “Kolkata Rain weather: दक्षिण बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

Leave a Reply

ऊपर