kolkata metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर विशेष खबर… | Sanmarg

kolkata metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर विशेष खबर…

कोलकाता : पहले दिन कोलकाता मेट्रो के पर्पल लाइन और ऑरेज लाइन के तीन नो बुकिंग काउंटर स्टेशनों को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस दिन पर्पल लाइन के तारातला स्टेशन पर 100 से अधिक और साखेरबाजार स्टेशन पर 60 से अधिक और ऑरेंज लाइन के कवि सुकांत मेट्रो स्टेशन पर 200 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। इस दिन सभी यात्रियों ने ऑटोमेटिक स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों (एएससीआरएम) से अपने टोकन, स्मार्ट कार्ड, पेपर आधारित क्यूआर कोड टिकट खरीदे। सभी यात्रियों ने मेट्रो के इस पायलट प्रोजेक्ट की सराहाना की। मालूम हो कि मेट्रो ने गुरुवार से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पर्पल और ऑरेंज लाइनों पर ‘नो बुकिंग काउंटर स्टेशन’ शुरू किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए तीन स्टेशनों का चयन किया गया है। ये स्टेशन पर्पल लाइन के तारातला, साखेरबाजार स्टेशन और ऑरेंज लाइन के कवि सुकांत स्टेशन हैं। मेट्रो की ओर से इन स्टेशनों पर पहले से ही एएससीआरएम मशीनें लगाई जा चुकी हैं। इन तीनों स्टेशनों में से प्रत्येक में यात्रियों की सुविधा के लिए दो एएससीआरएम मशीनें लगाई गई हैं।

Visited 2,197 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर