कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशनों पर शुरू हुआ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट | Sanmarg

कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशनों पर शुरू हुआ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो ने अपनी ऊर्जा ज़रूरतों को नवीकरणीय स्रोतों से पूरा करने के प्रयास में विभिन्न स्टेशनों पर सौर संयंत्र स्थापित करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, ब्लू लाइन पर बेलगछिया सुरंग रैंप के अलावा नोआपाड़ा, दम दम, महानायक उत्तम कुमार, और कवि सुभाष स्टेशनों पर 763 किलोवाट-पिक (kwp) की क्षमता वाले सौर संयंत्र लगाए गए हैं। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में सेंट्रल पार्क डिपो, साल्ट लेक सेक्टर V, और सेंट्रल पार्क स्टेशनों पर 1,519 kwp की क्षमता वाले सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। पर्पल लाइन पर जोका कारशेड में 1,400 kwp का संयंत्र कार्यरत है, और ऑरेंज लाइन पर कवि शुभाष के नए कारशेड में 500 kwp का संयंत्र लगाया गया है। इन परियोजनाओं को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से संचालित किया गया है। वर्तमान में कोलकाता मेट्रो की कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 4,197 kwp है। बेलगाचिया और टॉलीगंज में भी 360 kwp के पैनलों की छत पर स्थापना का काम चल रहा है। इन संयंत्रों को इस महीने के अंत तक चालू करने की उम्मीद है।

 

Visited 195 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर