दुर्गा पूजा 2024: हुगली समेत कई पूजा समितियों ने सरकार का अनुदान लौटाया…. | Sanmarg

दुर्गा पूजा 2024: हुगली समेत कई पूजा समितियों ने सरकार का अनुदान लौटाया….

कोलकाता :  सौरव बनर्जी, हुगली: हाल ही में एक डॉक्टर की हत्या से दुखी उसकी मां ने लक्ष्मी की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लोगों से सोने की सलाह दी थी। अब इसी भावना को लेकर हुगली की एक पूजा समिति ने सरकारी अनुदान को ठुकराते हुए ‘न्याय’ की मांग की है।

सरकारी अनुदान का विरोध

बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा के दौरान सामाजिक और राजनीतिक विरोध की गूंज सुनाई दे रही है। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली पूजा अनुदान को कई पूजा समितियों ने अस्वीकार कर दिया है। इस कदम को उन लोगों की ओर से एक आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है जो न्याय की मांग कर रहे हैं। हुगली के उत्तरपाड़ा और कोननगर, नादिया के बेथुआधारी टाउन क्लब, और दक्षिण कोलकाता की हाईलैंड पार्क उत्सव समिति समेत विभिन्न पूजा समितियों ने इस बार सरकारी अनुदान को वापस कर दिया है।

न्याय की मांग

वैद्यबाती नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 की सदगोप पारा महिला मिलन चक्र पूजा समिति ने भी इसी भावना के तहत सरकारी अनुदान स्वीकार करने से इंकार कर दिया। समिति के प्रतिनिधियों ने कहा, “हमारी लड़कियां हमारी मां की तरह हैं। हम अपनी बेटियों के प्रति संवेदनशील हैं और अगर अस्पताल में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमें लगता है कि इस सरकार से कोई दान लेना उचित नहीं है। जब तक कुछ ठोस कार्रवाई नहीं होती, हम अनुदान को ठुकराते रहेंगे।”

कलाकारों का भी विरोध

इस घटना के विरोध में केवल पूजा समितियां ही नहीं, बल्कि विभिन्न कलाकार भी आगे आए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुदीप्त चक्रवर्ती ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए ‘विशेष फिल्म पुरस्कार’ को लौटाने का निर्णय लिया है। नाटककार चंदन सेन और थिएटर निर्देशक बिप्लब बनर्जी ने भी अपने-अपने पुरस्कार लौटाए हैं। अभिनेत्री सुप्रिया दत्ता ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल नाट्य अकादमी द्वारा दिया गया पुरस्कार वापस करने की मांग की है।

क्या आगे बढ़ेगा विरोध?

जैसे ही दुर्गा पूजा का आयोजन नजदीक आ रहा है, पूजा समितियों और कलाकारों का यह विरोध राज्य सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है। इस मुद्दे पर समाज के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रिया और सरकारी प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 

Visited 445 times, 16 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर