– हावड़ा ब्रिज, ब्रेबर्न रोड, सी.आर एवेन्यू, एस.एन बनर्जी और जे.एल नेहरू रोड पर वाहनों का यातायात रहेगा प्रभावित
– सुबह 6 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी संभालेंगे मोर्चा
कोलकाता : रविवार को धर्मतल्ला में होने वाले तृणमूल के शहीद दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर महानगर की सड़कें अचल हो सकती हैं। इसके लिए कोलकाता पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है। 21 जुलाई को सुबह से ही महानगर की अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा। रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों और कसबों से लाखों की संख्या में लोग कोलकाता पहुंचेंगे। शुक्रवार की दोपहर से ही लोगों के कोलकाता पहुंचने का सिलसिला जारी है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रविवार को महाजाति सदन, हाजरा क्रॉसिंग, श्यामबाजार क्रॉसिंग, सियालदह स्टेशन, हावड़ा स्टेशन, नीमक महल रोड और तारा सुंदरी पार्क से बड़ी रैलियां धर्मतल्ला स्थित कार्यक्रम स्थल तक जाएंगी। इसके अलावा महानगर के विभिन्न इलाकों से करीब 15 अन्य छोटी रैलियां धर्मतल्ला तक आएंगी। इधर, रविवार को सड़कों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों नियंत्रित करने को लेकर विज्ञप्ति जारी की है। पुलिस की ओर से रविवार की सुबह से देर रात तक ट्राम के परिचालन को बंद रखा गया है। आम लोगों को परेशानी न हो इसलिए महानगर के 18 इलाकों में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।