बिहार में अब रेल ट्रैक की हुई चोरी, दो किलोमीटर पटरी उखाड़कर ले गए चोर

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंडौल से लोहट चीनी मिल की तरह गई रेल लाइन से दो किलोमीटर पटरी चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। रेल ट्रैक के चोरी होने की खबर से मंडल रेल प्रबंधक के दफ्तर में हड़कंप मच गया। रेलवे ने इस मामले में झंझारपुर के आउटपोस्ट प्रभारी और मधुबनी के जमादार को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर हाई लेवल जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है। बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए सालों पहले पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन बिछाई थी। चीनी मिल के बंद हो जाने के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बंद हो चुकी थी। इस रेल लाइन को स्क्रैप के रूप में ऑक्शन किया जाना था लेकिन ऑक्शन से पहले ही पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल तक जाने वाली रेल लाइन के दो किलोमीटर की पटरी (चोरी) हो गई।

लोगों का आरोप है कि कुछ रेलकर्मियों की मिलीभगत से रेल पटरी के स्क्रैप को गायब कर दिया गया। शुरुआती जांच के बाद  आरपीएफ कमांडेंट एसजे ए जानी ने तत्काल प्रभाव से झंझारपुर स्टेशन के आउटपोस्ट प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जमादार मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। आरपीएफ ने दरभंगा में रेल लाइन चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले ‘दुआरे सरकार’ में पहली बार आंखों की भी होगी जांच

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'दुआरे सरकार' शिविर में आंख जांच का कैंप लगाने का आगे पढ़ें »

‘8 महीने से गुफा में हूं, जीवनकाल में शायद ही फैसला देख पाऊं’

अदालत में पार्थ ने कहा नियुक्त‌ि घोटाले के एक मामले में सभी अभियुक्तों को 30 मार्च तक जेल हिरासत सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को अलीपुर कोर्ट स्थित आगे पढ़ें »

ऊपर