इस खास किस्म की घास से तेजी से कम होता है बॉडी फैट

कोलकाता : गड़बड़ फूड हैबिट्स के चलते लोगों में मोटापा, बीपी और अपच समेत कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं। एक सही लाइफस्टाइल अपना कर आप इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते अगर आप इस तरह की दिक्कत के शिकार हैं तो एक खास किस्म की सस्ती सी घास आपको कई परेशानियों से मुक्ति दिला सकती है। आपने लेमनग्रास का नाम जरूर सुना होगा। यह घास एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एंटी-सेप्टिक और विटामिन सी से भरपूर होता है जो आपके वजन को कम करने से लेकर कई और दूसरे फायदे भी देता है।
लेमन ग्रास के फायदे
1. लेमनग्रास अकेले ही कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम है। इसके सेवन से इम्यूनिटी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है। बदलते मौसम में इसके सेवन से मौसमी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
2. यह कई जरूरी तत्वों का पावरहाउस है। इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन बी-6, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, मैंगनीज और विटामिन ए समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
3. अगर आप शरीर के बढ़ते फैट से परेशान हैं तो लेमनग्रास वजन कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके सेवन से आपका शरीर आसानी से डिटॉक्सिफाई हो जाता है और सारे विषैले पदार्थ यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाते हैं जिस वहज से वजन कम होने लगता है। इसका इस्तेमाल आप अदकर की चाय के साथ कर सकते हैं। डिटॉक्सिफाई वाटर तैयार करते हुए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. पेट की गर्मी के चलते काफी लोगों में देखा जाता है कि चेहरे पर मुहांसे आ जाते हैं। कुछ लोगों में एलर्जी के चलते भी चेहरा काफी खराब हो जाता है। आपको बता दें कि लेमनग्रास के सेवन से आपके चेहरे की खूबसूरती वापस आ जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर