बॉडी हेयर को हटाने के लिए घर पर करें सॉफ्ट वैक्सिंग, स्किन होगी स्मूद

कोलकाता : बॉडी के अनचाहे बाल हटाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग करवाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर आसानी से सॉफ्ट वैक्स बना सकते हैं और फिर उससे हेयर रिमूव किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि घर पर सॉफ्ट वैक्स कैसे बनाएं ।
घर पर कैसे बनाएं सॉफ्ट वैक्स?
होममेड सॉफ्ट वैक्स बनाना काफी आसान है। आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर इस वैक्स को बना सकते हैं।
सॉफ्ट वैक्स की सामग्री
-सफेद दानेदार चीनी – 1 कप
-नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
-शहद – 1/4 कप
-पानी – 1 चम्मच
घर पर सॉफ्ट वैक्स बनाने का तरीका
-सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर रखें।
-चीनी पिघलने के बाद नींबू का रस और शहद भी मिला दें।
-मिश्रण को बीच-बीच में चलाते रहें, जिससे वह जले नहीं।
-जब मिक्सचर थोड़ा गाढ़ा होने लगे, तो गैस बंद कर दें।
-अब हेयर रिमूवल वैक्सिंग के लिए आपकी सॉफ्ट वैक्स तैयार है। अगर वैक्स ज्यादा गाढ़ी हो, तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
हेयर रिमूवल के लिए सॉफ्ट वैक्सिंग कैसे इस्तेमाल करें?
-हाथ, पैर या कमर के अनचाहे बाल हटाने के लिए सबसे पहले स्किन को साफ करें।
-इसके बाद वैक्स को सुविधाजनक स्तर तक गर्म कर लें।
-अब स्किन को पकड़कर स्पैटुला की मदद से सॉफ्ट वैक्स की हल्की परत फैलाएं।
-ध्यान रखें वैक्सिंग करते हुए कि सॉफ्ट वैक्स हेयर ग्रोथ की दिशा में फैलाई गई हो।
-अब एक वैक्सिंग स्ट्रिप को वैक्स के ऊपर रखें और थोड़े दबाव के साथ रब करें।
-अब स्किन को एक तरफ से पकड़ते हुए वैक्सिंग स्ट्रिप को बालों की उल्टी दिशा में तेजी से खींच दें।
सॉफ्ट वैक्सिंग करते ध्यान रखें ये सावधानियां
-हार्ड वैक्सिंग के मुकाबले सॉफ्ट वैक्सिंग थोड़ी ज्यादा दर्दनाक हो सकती है।
– अगर आपके बाल रह भी गए हैं, तो भी सॉफ्ट वैक्सिंग को एक ही जगह दोबारा न लगाएं।
– सॉफ्ट वैक्स का ज्यादा इस्तेमाल करने पर स्किन डैमेज हो सकती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर