Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की लेडी अमिताभ मानी जाती थीं श्रीदेवी

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने बेहतरीन फिल्मों की वजह से एक्ट्रेस आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। इंडस्ट्री की ‘चांदनी’ का हर कोई आज भी दीवाना था। 13 अगस्त 1963 में जन्मी श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं। अपने करियर के दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 80 के दशक में जब फिल्मों में अभिनेताओं का बोल-बाला था। उस समय श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत के दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया था।
श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनकी फिल्में देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आते थे। बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ’16 वयथीनिलए’, ‘मंदरु मुदिचु’, ‘सिगप्पू रोजकाल’, ‘कल्याणरमन’,’जोनी’, ‘मीनदुम कोकिला’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से अलग मुकाम हासिल कर लिया था।
साउथ की फिल्मों में सफलता

साउथ की फिल्मों में सफलता मिलने के बाद श्रीदेवी ने हिन्दी फिल्मों का रुख किया। साल 1979 में आई फिल्म ‘सोलवा सावन’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा अभिनेत्री चालबाज, चांदनी, सीता-गीता, जुदाई, खुदा गवाह, नगीना, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं। अपनी इन फिल्मों के दमपर एक्ट्रेस फैंस के दिलों पर राज करने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘नगीना’ के लिए श्रीदेवी ने ऋषि कपूर से ज्यादा फीस ली थी।
कई साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं
अभिनय की दुनिया में परचम लहराने के बाद एक्ट्रेस कई साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं। हालांकि, 15 साल के लंबे समय के बाद  2013 में आई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से उन्होंने शानदार कमबैक किया। इसके बाद वह साल 2018 में आई फिल्म ‘मॉम’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने सौतेली मां का सकारात्मक किरदार प्ले किया था। उनकी यह फिल्म को दर्शकों को काफी पसंद आई थी। श्रीदेवी न सिर्फ अपने रील लाइफ बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मेकर बोनी कपूर से शादी रचाई थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। बोनी पहले से ही शादीशुदा थे। मगर उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से दूसरी शादी रचाई थी।
चांदनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया
24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की चांदनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर कोई यकीन ही नहीं कर पाया था कि अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं। दुबई के एक होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को काफी सदमा पहुंचा था। मगर श्रीदेवी अपने बेहतरीन फिल्मों के जरिए आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में एनएसजी उतरा, बमों और हथियारों का जखीरा मिला

आंतकी गतिविधियों का पता चला, विदेशी हथियार भी मिले रोबोटिक बम डिटेक्टर के साथ ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला अभियान पूरे इलाके को कराया गया खाली किसी अनहाेनी आगे पढ़ें »

ऊपर