दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ के साथ BJP में हो सकते हैं शामिल

Fallback Image

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। उन दोनों के BJP में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। जैसे ही कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मीडिया के कैमरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। मीडिया ने कमलनाथ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच में ही रोक दिया।

वहीं, BJP में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपको बताऊंगा। अटकलें लगाई जा रही है कि कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका दे सकते हैं।

एक विधायक का दावा

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के करीबी विधायक ने दावा किया कि 19 फरवरी को कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ के साथ BJP में शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक मेयर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

दिग्विजय सिंह ने अटकलों को किया खारिज

मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल नवंबर में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पार्टी ने जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया। कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसे खारिज कर दिया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में NSG, CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार

कोलकाता: संदेशखाली से बहुत बड़ी खबर आई है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को जांच करते हुए छापेमारी की, आगे पढ़ें »

ऊपर