IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत तैयार, इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार(02 जनवरी) से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मैच कल केपटाउन के मैदान में होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार मिली थी। इस मैच में भारत की एक पारी और 32 रनों से हार हुई थी। वहीं, अब टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी करने की होगी। जबकि अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर हर हाल में इस को मैच जीतना चाहेंगे। इस मैच के बाद एल्गर टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं। इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ये उनका आखिरी मैच होगा।

जडेजा-अश्विन की जोड़ी कर सकती है कमाल 

क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा दोनों को प्लेइंग में 11 शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्यूंकि भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज कोई बेहतर ऑप्शन नहीं है। ऐसे में जडेजा बल्लेबाज के तौर पर अच्छा विकल्प साबित होंगे और दोनों स्पिनर्स के आने से साउथ अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसी स्थिति में शार्दुल ठाकुर का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा।

बता दें कि पहले मैच में करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज आवेश खान को भी स्क्वाड में शामिल किया है। अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बराबरी करने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीका टीम इस मुकाबले को जीतकर कप्तान एल्गर को शानदार विदाई देना चाहेगी। वहीं, इस ग्राउंड पर भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है।

ऐसा रहेगा केपटाउन का मौसम
केपटाउन में मौसम की बात करें तो वहां पर पूरे दिन बादल और धूप रहने वाली है। इस मैच के शुरूआती दिनों में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। वहीं पहले दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के उम्मीद है। बुधवार को आर्द्रता 55 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा/रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर/ रवि अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

 

 

Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर