क्रिकेटर शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, मैच खेलने पर बना है सस्पेंस

नयी दिल्ली: शुभमन गिल की अस्पताल से आज छुट्टी हो गई। डेंगू से जूझ रहे भारत के होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिर गए थे। उनकी हालत खराब होने के कारण उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज यानी मंगलवार(10 अक्टूबर) को छुट्टी मिल गई है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना मुश्‍किल है। गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे। पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था। बता दें कि शुभमन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे।

डॉक्टरों की देख रेख में हैं शुभमन

जानकारी के अनुसार शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढ़ाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए। एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी हो जाता है। गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी हेल्थ पर नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है।

गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान भी सामने आया है। रोहित ने कहा कि वह गिल के जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है। यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये। वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा। ऐसी संभावना है कि वह कुछ दिनों में बिल्कुल फिट हो जाएंगे।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर