अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन

– 36 साल बाद जीता वर्ल्ड कप, पूरा हुआ मेसी का सपना
दोहा : कतर का लुसैल स्टेडियम रविवार को फुटबॉल के एक ऐतिहासिक मैच का गवाह बना। पेनाल्टी शूटआउट तक चले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। मेसी ने दो तो एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे। विश्व कप इतिहास में तीसरी बार चैंपियन का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। ब्राजील ने 1994 में और इटली ने 2006 में पेनाल्टी शूटआउट में मैच जीता था। संयोग की बात है कि इटली ने फ्रांस को ही हराया था। बता दें कि निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया था। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं फ्रांस की बात करें तो उसका तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। वह 1998 और 2018 में जीता था।
पेनाल्टी शूटआउट का रोमांच
1-0 : फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा।
1-1 : अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड गोल दागा।
1-1 : फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टीनेज ने रोक लिया।
2-1 : अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने गोल दागा।
2-1 : फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए।

3-1 : अर्जेंटीना के लीएंड्रो पेरेडेस ने गोल दागा।
3-2 : फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागा।
4-2 : अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया।
-तीसरी बार चैंपियन
– 1978 में नीदरलैंड को हराकर पहली बार बना विश्व चैंपियन
-1986 में जर्मनी को हराया, दूसरी बार बना चैंपियन
– 2022 में अब फ्रांस को हराकर तीसरी बार बना चैंपियन
– इस विश्व कप में मेसी और एमबाप्पे के गोल
इस टूर्नामेंट में मेसी 7 गोल दागने में रहे सफल
वहीं फ्रांस के एमबाप्पे 8 गोल दागने में सफल रहे
– किसे कितने रुपये मिले
विजेता अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपये मिले
उपविजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये मिले
तीसरे नंबर की क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये मिले
चौथे नंबर की मोरक्को को 206 करोड़ रुपये मिले

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

देर रात तक बम डिफ्यूज करता रहा एनएसजी का बम स्कॉयड टीम, इलाके में दहशत

संदेशखाली​ में सीबीआई ने जब्त किए हथियार और गोला-बारूद आंतकवादी गति​विधियों को लेकर हो रही है जांच आखिर क्यों रखा गया था इतना अधिक हथियार और बम सन्मार्ग आगे पढ़ें »

ऊपर