UPSC क्रैक कर कोलकाता की बेटी ने किया नाम रौशन | Sanmarg

UPSC क्रैक कर कोलकाता की बेटी ने किया नाम रौशन

कोलकाता : कोलकाता की बेटी सायमा खान ने कोलकाता वासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। देश के सबसे कठीन यूपीएससी एग्जाम में सायमा खान ने एआईआर 165 स्थान प्राप्त किए हैं। बताते चलें कि सायमा ने अपनी पढ़ाई सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल से कोलकाता से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी कोलकाता से डिग्री हासिल की। इतना ही नहीं वह साइकोलॉजी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किये हैं। यहां भी सायमा रुकी नहीं। वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और सभी पड़ावों को पार करते हुए आईएएस अधिकारी बनीं। सन्मार्ग से बातचीत करते हुए सायमा खान ने बताया कि यह उनका चौथा अटेंप्ट था जिसे उन्होंने क्रैक किया। 2017 में उन्होंने पढ़ाई शुरू की। पहले दो अटेंप्ट में उन्होंने अपने घर पर तैयारी की थी। इसके बाद उन्होंने एडूक्रैट में कोचिंग लेना शुरू किया और कुछ समय के लिये इसी कोचिंग के ऐड्मिनिस्ट्रेशन विभाग में जॉब करना शुरू किया। 2022 में उन्होंने नौकरी छोड़ी और पूरी तरह से यूपीएससी के तैयारी में जुट गईं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस खबर को सुनकर वह काफी खुश हुई जिसे शब्दों में बयान करना काफी मुश्किल है। जब उन्होंने इसकी खबर अपने परिवार को दी तो उनकी मां आस्मा खान और उनकी दादी हादीसुन खान भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि अभी कई तरह के प्रक्रियाएं बाकी हैं। सायमा खान की इस उपलब्धि समाज के लिये, खासकर युवा पीढ़ी के लिये एक उदाहरण है।यह खबर सुनने के स्थनीय विधायक विवेक गुप्त ने बधाई दी तथा स्थानीय पार्षद महेश शर्मा को सायमा के घर सदंेश देकर भेजा। आज कोलकाता के वासी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। उनके परिवार में शिराज अहमद खान, पिता आस्मा खान, दादा हाजी नियाज अहमद खान, दादी हादीसुन खान और चाचा अयाज अहमद खान रहते हैं।

Visited 178 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर