WB Police Constable Recruitment 2024: बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर निकलीं बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल | Sanmarg

WB Police Constable Recruitment 2024: बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर निकलीं बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल

कोलकाता: बंगाल में जल्द पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके लिए पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। बंगाल पुलिस भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। भर्तियों से जुड़े अहम डिटेल नीचे दिए गए हैं।

 

इस वेबसाइट को करें नोट

बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए WB पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – prb.wb.gov.in। इस वेबसाइट से इन भर्तियों का डिटेल भी पता किया जा सकता है और आवेदन भी किया जा सकता है।

कुल 3734 पदों पर भर्ती होगी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3734 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 3464 पद मेल कॉन्सटेबल के हैं और 270 पद लेडी कॉन्सटेबल के हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 मार्च 2024 है। तय तारीख के पहले फॉर्म भर दें। आवेदन करने के बाद एडिट विंडो 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच खुलेगी।

कौन कर सकता है अप्लाई ?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा यानी दसवीं का एग्जाम पास किया हो। एज लिमिट 18 से 30 साल है।

कैसे होगा सेलेक्शन ?

इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी उसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फाइनल रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा।

कितना लगेगा शुल्क ?

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 70 रुपये शुल्क देना होता है। बंगाल के एससी, एसटी कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। बाकी स्टेट्स के आरक्षित कैंडिडेट्स को 20 रुपये शुल्क देना है।

 

ऐसे करें Step-to-Step आवेदन 

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए  इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
  • आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “कोलकाता पुलिस भर्ती 2023” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • कोलकाता पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म को एक बार सही से पढ़ लें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आगे की आवश्यकता  के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

 

Visited 175 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर