विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ायी गयी | Sanmarg

विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ायी गयी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले एक बार फिर से विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है। विधानसभा में आने वाले हर किसी के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ स्पीकर विमान बनर्जी ने बैठक की। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में आने वाली हर गाड़ी पर सीसीटीवी की पैनी नजर होगी। काले कांच लगी गाड़ी से अगर कोई आता है तो मेन गेट पर कांच को नीचे करना होगा। सुरक्षा कर्मी यह देखेंगे कि गाड़ी में कौन है। सुरक्षा कर्मियों को पूरा सहयोग करना होगा। अधिकारी से लेकर विधायक किसी की भी गाड़ी में काला कांच है तो उन्हें भी इस मामले में सुरक्षा कर्मियों को पूरा सहयोग करना होगा। सूत्रों के मुताबिक पिछली कई घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विधानसभा में कई अत्याधुनिक कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। कोलकाता पुलिस की तरफ से ये कैमरे लगाये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में संसद पर ‘स्मोक ग्रेनेड’ हमले के बाद विधानसभा की सुरक्षा कड़ी करने का फैसला किया गया था। पिछली बार भी सत्र शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी थी। ऐसी व्यवस्था की गई है कि बिना अनुमति के कोई भी विधानसभा परिसर में भी नहीं आ सकता है। अधिकारी विधानसभा परिसर में किसी भी वीवीआईपी या वीआईपी की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए कई उपाय अपना रहे हैं, इनमें सबसे अहम है सीसीटीवी कैमरा। अब काले कांच वाली गाड़ी के लिए खास निर्देश दिये गये हैं।

 

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर