ISL के 11वें चरण में कोलकाता के तीन बड़े क्लब उतरेंगे मैदान में | Sanmarg

ISL के 11वें चरण में कोलकाता के तीन बड़े क्लब उतरेंगे मैदान में

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 11वें चरण में कोलकाता के तीनों प्रमुख क्लब अपनी-अपनी ताकत दिखाते हुए मैदान पर उतरेंगे। इस बार की लीग में कोलकाता के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक शुरुआत हो रही है, क्योंकि मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन एससी सभी एक ही टूर्नामेंट में शामिल होंगे। पिछले सत्र के फाइनल में पहुंचने वाले मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी शुक्रवार को आईएसएल में अपनी प्रतिद्वंद्विता फिर से शुरू करेंगे। मोहन बागान ने पिछले सीज़न में शील्ड जीतकर अपनी ताकत साबित की थी, हालांकि आईएसएल कप के फाइनल में उसे मुंबई सिटी एफसी से हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मडन स्पोर्टिंग, जो आई लीग जीतने के बाद आईएसएल में शामिल हुआ है, इस सत्र में अपने शहर के प्रतिद्वंद्वियों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा। यह क्लब, जो 103 साल पुराना है, शीर्ष स्तरीय फुटबॉल में तेजी से ढलने के लिए उत्सुक है।

ईस्ट बंगाल की वापसी

ईस्ट बंगाल भी इस सीज़न में आईएसएल का हिस्सा बन गया है, जिससे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमियों को तीन प्रमुख क्लबों के बीच की प्रतिस्पर्धा का आनंद मिलेगा। आईएसएल अब 13 टीमों का टूर्नामेंट बन गया है, और इस सत्र का पहला मैच मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच होने वाला है। यह मुकाबला खास होगा क्योंकि पिछले दो सत्रों में दोनों टीमों ने खिताब अपने नाम किए हैं। इस सत्र के दौरान कोलकाता के तीनों बड़े क्लबों की भिड़ंत से लीग में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!