10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं तारकेश्वर मंदिर | Sanmarg

10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं तारकेश्वर मंदिर

Fallback Image

भीड़ को देखते हुए पुलिस की कड़ी निगरानी
पूर्व रेलवे की कमाई हो रही है लाखों में
हुगली : भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर धाम में सावन छठवें सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। पिछले बार सोमवार को 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने जलाभिषेक किया था। उम्मीद है कि इस बार भी इतनी ही भीड़ होगी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। सड़क से लेकर मन्दिर प्रांगण तक पुलिस की पैनी नजर है। हर-हर महादेव, भोले बाबा पार करेगा, बोल बम तारक बम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठ रहा है।
पूर्व रेलवे की बंपर कमाई : इस दौरान पूर्व रेलवे ने भी बंपर कमाई की है। देखा जाये तो हावड़ा से तारकेश्वर का किराया 20 रुपये है। ऐसे में रेलवे अब तक लाखाें रुपये की आमदमी कर चुकी है। हालांकि सोमवार का आंकड़ा रेलवे की ओर से देर रात में आया। इस वर्ष रेलवे ने टिकटों से भारी कमाई दर्ज की, जो बुकिंग काउंटर की कमाई के आंकड़ों से स्पष्ट है:- एक नजर में
24 जुलाई – रु. 10,30,930/-
30 जुलाई – रु. 6,13,140/-
31 जुलाई – रु. 15,40,145/-
06 अगस्त – रु. 7,11,750/-
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के सिंगुर थाना प्रभारी जयंत पाल, हरिपाल थाना प्रभारी कौशिक सरकार और तारकेश्वर थाना प्रभारी अभिषेक चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त लगा रहे हैं। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात है और सभी पुलिस कर्मी चौकस है। तारकेश्वर नगरपालिका की ओर से भक्तों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा और पेयजल की व्यवस्था की गई है। वैद्यवाटी से तारकेश्वर तक कोलकाता, हावड़ा, बर्दवान सहित अन्य जिलों की सैकड़ों संस्थाएं कांवड़ियो की सेवा में उपस्थित थीं। स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात थे।
सेवा संस्थाएं हैं सक्रिय : कांवड़ियों की सेवा में श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति ने भक्तों को सेवा प्रदान की। विमल टिबड़ेवाल और दिनेश कुमार बिहानी ने बताया कि लगभग 40 हज़ार भक्तों ने आश्रम में विश्राम और भोजन ग्रहण किया। मुकेश जिंदल और विकास नेवटिया ने बताया कि 2 हज़ार से अधिक तीर्थयात्रियों का फर्स्ट एड किया गया। भारत विकास परिषद कोलकाता, अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट, हरिपाल की काशी विश्वनाथ सेवा समिति, सशस्त्र सीमा बल अरुणाचल प्रदेश की टुकड़ियों ने माहेश्वरी सेवा समिति के सदस्यों के साथ कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं।

Visited 283 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर