Independence Day : Kolkata Airport पर हाई अलर्ट, जूते-चप्पल खुलवाकर हो रही है चेकिंग | Sanmarg

Independence Day : Kolkata Airport पर हाई अलर्ट, जूते-चप्पल खुलवाकर हो रही है चेकिंग

20 अगस्त तक विजिटर्स इंट्री बंद
यात्रियों से थोड़ा जल्दी जाने की अपील
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एयरपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई अलर्ट जारी रखा गया है। यह 20 अगस्त तक रहने वाला है, इस दौरान विजिटर्स इंट्री बंद रहेगी। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दोनों ओर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। इधर, यात्रियों को आज एयरपोर्ट पर थोड़ा जल्दी जाने का अनुरोध किया गया है। इसका कारण कड़ाई से सुरक्षा जांच का होना है। इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारी का कहना है कि अगर किसी के लगेज में कुछ भी गड़बड़ दिखेगा तो उक्त सामान को खुलवाकर चेक किया जा सकता है। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि आज मंगलवार को थोड़ा जल्दी एयरपोर्ट आएं। सुरक्षा जांच के दौरान अपने केबिन बैग के साथ स्कैन के लिए अपने जूते और बेल्ट उतारने होंगे। इस दौरान बोर्डिंग गेट पर मैनुअल बैग जांच से यात्रियों को गुजरना पड़ सकता है।
सुरक्षा कर्मियों की छुट्टियां रद्द, बढ़ायी गयी संख्या
कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों से भी एयरपोर्ट पर समय – समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाली कारों की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों को उड़ान से तीन घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान के प्रस्थान से चार घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गयी है ताकि समय के दबाव से बचा जा सके क्योंकि सुरक्षा जांच के दौरान लंबी कतारें लग सकती हैं। इधर डीजी यात्रा के लिए लाइनें लग रही हैं। यात्रियों से अपील की गयी है कि अपने सामानों को इधर-उधर छोड़कर एयरपोर्ट के भीतर न जाएं। लावारिस सामानों को देखते ही उन्हें खतरनाक घोषित कर दिया जा रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट के ग्राउंड और बेसमेंट पार्किंग स्थल पर भी सुरक्षाकर्मियों और खोजी कुत्तों द्वारा जांच की जा रही है। यात्रियों पर नजर रखने और संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए सीआईएसएफ के कुछ कर्मी सादे कपड़ों में तैनात किये गये हैं।
अंडाल व बागडोगरा एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ायी गयी
कोलकाता के अलावा बागडोगरा एयरपोर्ट तथा अंडाल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार, टर्मिनल के बाहर प्रवेश द्वार पर आने वाली कारों की जांच की जा रही है। इसके बाद हवाईअड्डे के अंदर कई बिंदुओं पर यात्रियों की मैन्युअल तलाशी ली जा रही है और हवाई क्षेत्र में बोर्डिंग गेट और विमान के बीच सामान की स्कैनिंग में भी बारीकी से की जा रही है। एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर स्थापित चेकपोस्ट पर वाहनों की औचक जांच की जा रही है। अगर कोई वाहन संदिग्ध लग रहा है तो उसे रोक कर गहन जांच की जा रही है।

Visited 825 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर