Cyber crime : तपसिया में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार | Sanmarg

Cyber crime : तपसिया में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तपसिया थाना इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में दबिश देकर कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक साइबर क्राइम थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी तपसिया रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर कार्यरत है। पुलिस ने बुधवार की तड़के 4.40 बजे उक्त इमारत के दूसरे मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में दबिश देते हुए मौे से 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटनास्थल से कई हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, हेडफोन के साथ ही कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की सहायता से अमेररिकी नागरिकों को विदेशी जीवन बिमा कंपनी का कर्मचारी बताकर बिमा पॉलीसी बेचने के नाम पर ठगते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर