Cyber crime : तपसिया में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तपसिया थाना इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में दबिश देकर कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक साइबर क्राइम थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी तपसिया रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर कार्यरत है। पुलिस ने बुधवार की तड़के 4.40 बजे उक्त इमारत के दूसरे मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में दबिश देते हुए मौे से 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटनास्थल से कई हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, हेडफोन के साथ ही कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की सहायता से अमेररिकी नागरिकों को विदेशी जीवन बिमा कंपनी का कर्मचारी बताकर बिमा पॉलीसी बेचने के नाम पर ठगते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Panchayat Election : नामांकन के दौरान अशांति के बीच राज्य चुनाव आयोग ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

अशांति व हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन में पहले दिन से ही आगे पढ़ें »

…तो इसलिये सुकांत ने की राज्यपाल से मुलाकात

चुनाव में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर सुकांत मिले राज्यपाल से सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव में अशांति की आंशका के आगे पढ़ें »

ऊपर