Jadavpur University : आखिरकार सख्त हुआ जेयू , उठाया ये कदम | Sanmarg

Jadavpur University : आखिरकार सख्त हुआ जेयू , उठाया ये कदम

Fallback Image

आखिरकार जेयू हुआ सख्त, परिचय पत्र के बगैर यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर रोक
कैंपस में नशीले पदार्थों के सेवन पर भी मनाही
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय की ओर से दिये गये वैध परिचय पत्र के बगैर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कैंपस में प्रवेश पर रोक होगी। प्रथम वर्ष के एक स्टूडेंट स्वप्नदीप कुण्डू की अस्वाभाविक मौत के बाद आखिरकार जेयू प्रबंधन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार स्नेहा मंजू बसु की ओर से गुरुवार को एक निर्देशिका जारी की गयी। उन्होंने कहा है कि हॉस्टल समेत विश्वविद्यालय के अहम स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे। विश्वविद्यालय समेत विभागीय प्रधान, निर्देशक, विभाग, अधिकारी, यूनिट, शिक्षक, कार्यकर्ताओं व छात्र संगठनों को यह निर्देशिका भेजी गयी है। तुरंत प्रभाव से यह नियम लागू कर दिया गया है। निर्देशिका में कहा गया है कि वर्ष 2018 के 9 अक्टूबर को ये निर्देश जारी किये गये थे जिन्हें अब स्टूडेंट की मौत के बाद पुन‍ः प्रभावी करने का निर्देश दिया गया है।
वैध परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति
निर्देशिका में कहा गया है कि प्रबंधन द्वारा दिये गये वैध परिचय पत्र के बगैर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। परिचयपत्र दिखाने की मांग पर अब स्टूडेंट्स इसे दिखाने को बाध्य होंगे। विश्वविद्यालय में अन्य जो लोग आयेंगे, उनके मामले में दूसरा कोई वैध परिचयपत्र दिखाकर ही कैंपस प्रांगण में प्रवेश किया जा सकेगा। गेट पर रजिस्टर रखना होगा। प्रवेशकारी जिस व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, उनके मामले में सभी तथ्य उस रजिस्टर में देने होंगे। विश्वविद्यालय में जो गाड़ियां अथवा टू ह्वीलर प्रवेश करेंगे, उनमें प्रबंधन द्वारा दिया गया स्टीकर लगाकर रखना जरूरी होगा। जिन गाड़ियों में स्टीकर नहीं होगा, प्रवेश के समय उनका रजिस्ट्रेशन नंबर गेट पर बताना होगा। ये सभी तथ्य सुरक्षा कर्मियों के पास रहेंगे। इसके साथ ही निर्दे​शिका में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रांगण में नशीले पदार्थों का सेवन, कानून-विरोधी कार्य पूरी तरह निषिद्ध रहेंगे। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर