Dengue Alert ! कोलकाता में एक दिन में डेंगू से दो की मौत | Sanmarg

Dengue Alert ! कोलकाता में एक दिन में डेंगू से दो की मौत

कोलकाता : महानगर में एक दिन में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गयी है। पहली मौत दमदम थाना में कार्यरत स्थाई होमगार्ड प्रीतम भौमिक की शनिवार तड़के हुई है। मालूम हो कि प्रीतम भौमिक काफी समय से बुखार से पीड़ित था। उसे 8 सितम्बर की शाम नागेरबाजार के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उसका निधन हो गया। डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डेंगू बताया गया है। मृत युवक दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के देवी निवास रोड इलाके का रहने वाला था। वहीं दूसरी ओर इस दिन ही दमदम मोतीझील की रहने वाली एक और किशोरी की मौत बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में डेंगू से हो गयी।जानकारी के अनुसार, दो दिनों पहले सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द के लक्षणों के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार चल रहे इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। मृत किशोरी का नाम मधु सिंह (16) बताया गया है। उसके डेथ सर्टिफिकेट में डेंगू शॉक सिंड्रोम का उल्लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में अब तक 12 से अधिक लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। अनाधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि राज्य भर में 10 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं। अकेले कोलकाता में 1200 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की सूचना है।

 

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर