जिसे मानते थे कुलदेवता वो निकला डायनासोर का अंडा, सच्चाई जानकर लोग हुए हैरान

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोग कुलदेवता मानकर जिस चीज की पूजा कर रहे थे, अब पता चला है कि वह डायनासोर का अंडा है। लोगों को ये लगता था कि कुलदेवता उनके खेतों और मवेशियों को बचाएंगे। गोल आकार के डायनासोर के अंडे की लोग ‘काकर भैरव’ के रूप में पूजा कर रहे थे। प्रदेश के धार और उसके आसपास के जिलों में कई सालों से गांव के लोग स्टोन बॉल्स को पूज रहे थे। अब वे डायनासोर के अंडे निकले हैं। सच्चाई जानकर लोग हैरान रह गए।

विशेषज्ञों ने दी जानकारी

लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि धार जिले और उसके आसपास के 120 किलोमीटर के क्षेत्र में डायनासोर के 256 के करीब अंडे मिले हैं। विशेषज्ञों की टीम को जब वहां गोल वस्तु मिलने की बात का पता चला था तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की थी। विशेषज्ञ अब इस गोल आकार की वस्तु के बारे में लोगों को बता रहे हैं।

डायनासोर गायब हो चुका है

डायनासोर के ये अंडे लोगों को धार और आसपास के इलाकों में खुदाई के दौरान मिले थे। बता दें कि डायनासोर इस धरती से लुप्त हो चुका है। 6 करोड़ साल से भी ज्यादा समय पहले वे धरती पर पाए जाते थे। उस समय धरती पर इंसान नहीं रहते थे।

 

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर