National Education Day: शिक्षा के विकास में मौलाना अबुल कलाम आजाद का क्या है योगदान ?

कोलकाता: आज स्वतंत्रता सेनानी आचार्य कृपलानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(11 नवंबर) को दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर  पीएम मोदी ने मौलाना अबुल आजाद को याद करते हुए मोदी ने स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री को प्रकांड विद्वान और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का स्तंभ बताया। उन्होंने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “शिक्षा के प्रति मौलाना अबुल आजाद की प्रतिबद्धता सराहनीय थी। आधुनिक भारत को आकार देने में उनके प्रयास कई लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

 कौन हैं मौलाना अबुल कलाम आजाद?

आपको बता दें कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश की स्वतंत्रता में अहम रोल निभाया था। वह अरबी, फ़ारसी, तुर्की और उर्दू जबान के माहिर थे। वह शिक्षाविद, शायर और बुद्धिजीवी थे। आजाद का मानना था कि विदेशी शासकों को हराने के लिए सशस्त्र संघर्ष ही एकमात्र समाधान है। अपने दौर में उन्होंने कई क्रांतिकारी संगठन शुरू किए। लेकिन, जनवरी 1920 में जब उनकी पहली मुलाकात महात्मा गांधी से हुई, तो उन्होंने अपना क्रांतिकारी रास्ता छोड़ दिया। इसके बाद से उन्होंने अहिंसा आंदोलन का समर्थन किया।

अंगेजों के खिलाफ किया जागरूक

मौलाना अबुल कलाम आजाद ने खिलाफत और असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और राष्ट्रीय आंदोलन में प्रवेश किया। उन्होंने लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ जागरुक करने के लिए कई मैगजीन निकाली, जिसे अंग्रेजों ने बैन कर दिया।

10 साल से ज्यादा रहे जेल में

आजादी की लड़ाई अहम किरदार अदा करने के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद को 10 साल से ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा। आजाद साल 1939 में एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने और 1948 तक इस पद पर बने रहे। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने अलगाववादी विचारधारा का कड़ा विरोध किया और ऐलान किया कि राष्ट्र के लिए आजादी से ज्यादा जरूरी है हिदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव। आज़ादी के बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद पहले शिक्षा मंत्री बने. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 22 फरवरी, 1958 को अपनी आखिरी सांस ली। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आजाद के समर्पण को ध्यान में रखते हुए, 11 नवंबर, 2008 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनकी जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।

 

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

जब मैथ व फिजिक्स में सौ में सौ तो बायलॉजी में 96 क्यों

कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नाम आने से वंचित एक छात्र ने हाई कोर्ट में रिट दायर की है। उसका आरोप आगे पढ़ें »

ऊपर