Vidisha Borwell Accident : बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम

विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल में एक 18 माह की मासूम बच्ची गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बोरवेल 300 फीट गहरा हैं और बच्ची 15 फीट की गहराई में फंसी है। बच्ची की रोने की आवाज भी आ रही हैं। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि घटना लगभग सुबह 11 बजे हुई। कजरी बरखेड़ा गांव में इंदर सिंह का घर है। घर के ही आंगन में एक खुला बोरवेल था। नजदीक में ढाई साल की अस्मिता नाम की बच्ची खेल रही थी। जो दुर्घटनावश बोरवेल में गिर गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर पुलिस पहुंची फिर प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ एसडीआरएफ भी मौके पर हैं। घटना स्थल पर बोरवेल में जहां बच्ची फंसी है, उसकी गहराई लगभग 15 फीट बताई जा रही। बच्ची को सकुशल निकालने प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं।

ऐसे पहुंचाई जा रही है हाव

इधर सीएम शिवराज को भी मामले की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी हैं। साथ ही उसे पंखे के माध्यम से हवा भी पहुंचाई जा रही हैं।

खेलते हुये जा गिरी

घटना के बाद मदद के लिए ग्रामीण भी आगे आए हैं। विदिशा कलेक्टर का कहना है कि बोरवेल के गड्ढे में कैमरा भी डाला जा रहा हैं, ताकि बच्ची के मूवमेंट पता चल सकें। सामानांतर गड्ढा खोदा जा रहा हैं। इसके बाद टनल बनाकर बच्ची को निकालने के प्रयास किए जाएंगे। लोगों को भरोसा है कि युद्ध स्तर पर जारी प्रयासों में सफलता जरुर मिलेंगी। अस्मिता सुरक्षित बाहर आएंगी। आपको बता दें पिछले महीने सीहोर जिले में ढाई साल की सृष्टि भी इसी तरह खेलते हुए घर के सामने खेत में खुले बोरवेल में गिर गई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद सृष्टि को बचाया नहीं जा सका था।

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर